Advertisement
निगहबान होंगे 50 सीसीटीवी कैमरे
निगरानी. बोधगया की सुरक्षा और कड़ी करने की डीएम की पहल बोधगया की महत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने की योजना बनायी है. जिलाधिकारी ने गहन मुआयना व निरीक्षण के बाद बोधगया में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. बोधगया : गया प्रशासन ने महाबोधि मंदिर […]
निगरानी. बोधगया की सुरक्षा और कड़ी करने की डीएम की पहल
बोधगया की महत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने की योजना बनायी है. जिलाधिकारी ने गहन मुआयना व निरीक्षण के बाद बोधगया में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है.
बोधगया : गया प्रशासन ने महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीरता दिखायी है. सुरक्षा के और कड़े प्रबंध करने को लेकर डीएम कुमार रवि ने बोधगया में हर चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को निर्देश भी दे दिया है.
क्यों जरूरी है सख्त निगरानी
बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के दर्शन के लिए देश-दुनिया से हर साल लाखों पर्यटक व बौद्ध श्रद्धालु आते हैं. सात जुलाई, 2013 को महाबोधि मंदिर सहित बोधगया स्थित कई विदेशी बौद्ध मठों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद सरकार सचेत हुई और बोधगया व महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये.
साफ-सफाई पर भी रखी जायेगी नजर
डीएम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल होने के नाते सुरक्षा के मद्देनजर बोधगया में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. इनके जरिये सुरक्षा के साथ-साथ साफ-सफाई की भी मॉनीटरिंग की जा सकेगी. इसके लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया जा चुका है.
सीसीटीवी के लिए अब तक 45 जगह चिह्नित: सीसीटीवी कैमरा लगाने से संबंधित कार्रवाई पूरी करने को लेकर डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक माह का समय दिया है. पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने होमवर्क करना शुरू कर दिया है. शनिवार को
कार्यपालक पदाधिकारी ने जूनियर इंजीनियर से रायशुमारी करअब तक वैसे 45 जगहों को चिह्नित किया है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement