28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1378 लोगों को मिले नियोजन पत्र

गया: श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया कार्यालय द्वारा सोमवार को गया कॉलेज के एकता भवन में सोमवार को जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में 5100 से 16000 रुपये तक के लिए उपलब्ध रोजगार के लिए 2698 बेरोजगार युवक-युवतियों ने उपलब्ध विभिन्न 19 निजी कंपनियों […]

गया: श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया कार्यालय द्वारा सोमवार को गया कॉलेज के एकता भवन में सोमवार को जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

इस मेले में 5100 से 16000 रुपये तक के लिए उपलब्ध रोजगार के लिए 2698 बेरोजगार युवक-युवतियों ने उपलब्ध विभिन्न 19 निजी कंपनियों में आवेदन दिया. इनमें से 1378 युवक-युवतियों को योग्यता के अनुसार कंपनियों ने ऑन द स्पॉट नियोजन पत्र दिया. हालांकि शिव-शक्ति बायोटेक कंपनी लिमिटेड, न्यू यूनिट केयर हेल्थ सोल्युसन(दोनों पटना), पीपल ट्री वेंचर, मैक्स लाइफ व एसबीआइ लाइफ(तीनों गया) ने एक भी नियोजन पत्र ऑन द स्पॉट नहीं दिया.

मेले का उद्घाटन मगध प्रमंडल के जनसंपर्क विंदू भूषण ने किया. इस अवसर पर नियोजन उपनिदेशक एसएस त्रिपाठी, श्रम नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा व बड़ी संख्या युवा-युवती उपस्थित थे. श्री भूषण ने युवक-युवतियों को कौशल विकास करने की सलाह दी. साथ ही विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी.

इस मौके पर 19 निजी कंपनियों के कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिसमें दो इंश्योरेंस कंपनियां, सात सिक्युरिटी कंपनियां, दो फर्टिलाइजर कंपनियां, तीन टेक्सटाइल कंपनियां, दो मार्केटिंग कंपनियां शामिल हैं. अभ्यर्थियों के अनुसार, इस मेले में 28 कंपनियों के आने की सूचना दी गयी थी, लेकिन 19 कंपनियां ही आयी. इनमें एक भी मल्टीनेशनल कंपनी नहीं है. प्राय: सभी कंपनी अपने-अपने राज्य के लिए ही अभ्यर्थियों का चयन किया है. श्रम नियोजन पदाधिकारी श्री सिन्हा के अनुसार, 20 में से मात्र एक कंपनी नहीं आयी. बावजूद मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसमें काफी संख्या में अस्थि नि:शक्त अभ्यर्थी भी शामिल थे. हालांकि नि:शक्तों को निराशा हाथ लगी. उन्हें किसी कंपनी में रोजगार नहीं मिल पायी. इससे नाराज नि:शक्तों ने श्रम नियोजन पदाधिकारी श्री सिन्हा से मिल कर शिकायत की. श्री सिन्हा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इसी वित्त वर्ष में नि:शक्तों के लिए विशेष नियोजन मेले का आयोजन किया जायेगा.श्रम नियोजन पदाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि उच्च योग्यताधारी अभ्यर्थियों से कंपनियों ने चयन सूची जारी करने के लिए 15 दिनों का समय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें