गया: बोधगया के खरांटी स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल की मुख्य शाखा में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में कक्षा पांच से दस तक के छात्रों ने सौर मंडल, गांव के सुंदर भविष्य की कल्पना, ज्वालामुखी और निंबू से बल्ब जलाने का प्रयास से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया गया.
प्रदर्शनी का उद्घाटन के बाद स्कूल के प्रबंधक मनीष रूखैयार ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की. इस मौके पर प्राचार्या नंदिता सिन्हा, सोरेन बनर्जी, गिनोदिता सिंह, रमेश लाल, राजन कुमार, शोभा सिन्हा, रोमा झा, प्रियंका कुमारी व आरशी आदि उपस्थित थीं.