21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम वैन ने युवक को रौंदा, सिर धड़ से अलग

गया: शहर के अति व्यस्त रोड पर सिविल कोर्ट के पास मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एटीएम में रुपये डालने जा रहे एक बेलगाम कैश वैन ने साइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर कट कर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही दम […]

गया: शहर के अति व्यस्त रोड पर सिविल कोर्ट के पास मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एटीएम में रुपये डालने जा रहे एक बेलगाम कैश वैन ने साइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर कट कर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक बजाजा रोड में किसी ज्वेलरी की दुकान में काम करता था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बलप्रयोग किया.
पता चला है कि शहर के छोटकी डेल्हा के रहनेवाले विश्वनाथ प्रसाद (45 वर्ष) साइकिल से सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान बेलगाम कैश वैन ने सड़क के डिवाइडर के पास उन्हें कुचल दिया और डिवाइडर पर चढ़ गया. अनियंत्रित वैन (टाटा 407) से ट्रैफिक हवलदार उमेश कुमार उपाध्याय व एक रिक्शे पर सवार दो लोगों के साथ ही रिक्शाचालक भी बाल-बाल बचा. वैन ने उन्हें भी टक्कर मारी, जिससे रिक्शा दूसरी ओर पलट गया और ट्रैफिक हवलदार भी झटका खाकर दूर जा गिरे. घटना के बाद वैन में सवार सुरक्षाकर्मी व ड्राइवर भाग खड़े हुए. इसके बाद आसपास मौजूद लोग आक्रोशित होकर कैश वैन को पलटने व उसमें आग लगाने की कोशिश करने लगे. आक्रोशित लोगों में ज्यादातर युवा थे. बताया जा रहा है कि अधिकतर मैट्रिक के परीक्षार्थी ही थे.
ब्रेक हो गया था फेल
इधर, भीड़ को नियंत्रित करने व ट्रैफिक को बहाल करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए डंडे भी चटकाये व भीड़ को तितर-बितर किया. इस बीच मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये गये और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. कैश वैन को बाद में सिविल लाइंस थाने में जब्त कर लिया गया व मामला दर्ज किया गया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि एसबीएम कंपनी का वैन बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम में रुपये डालने के लिए चला था. इसमें कितने रुपये हैं, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि वैन का ब्रेक फेल हुआ था या नहीं, इसकी भी जांच की जायेगी. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वैन में सवार सुरक्षागार्ड वैन की खिड़की से गरदन व हाथ निकाल कर लोगों से हटने की गुहार लगा रहा था. संभवत: कैश वैन का ब्रेक फेल हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें