गया. विशाल प्रियदर्शी उर्फ बादल सिन्हा की रविवार काे पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. रविवार की सुबह विष्णुपद मंदिर के समीप महादेवा इंटरप्राइजेज के निदेशक काजल सिन्हा ने दरिद्रनारायण भाेजन कराया. इसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के समीप खरांटी-विशालपुरी स्थित विशाल आइटीआइ में बादल सिन्हा की पुण्यतिथि मनायी गयी.
इस अवसर पर काजल सिन्हा के अलावा गाेल्डफिश डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनाेद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा व रवींद्र सिंह आदि लाेगाें ने बादल सिन्हा की तसवीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया. विनाेद सिंह ने कहा कि बादल सिन्हा सामाजिक कार्याें में खास रुचि रखते थे. यही कारण है कि उनकी पहचान न सिर्फ व्यवसायियाें के बीच बल्कि समाज के बीच भी अधिक थी. उनका जीवन सादगी भरा था.