– प्रसनजीत –
– सामान्य होने के कारण शुरुआती लक्षण का नहीं चलता पता
– बदन में तेज दर्द, सुस्ती, बालों का झड़ना व वजन बढ़ना लक्षण
गया : महिलाएं बेडौल शरीर, सुस्ती, थकान व बढ़ते वजन को प्रेग्नेंसी के साइड इफेक्ट्स समझ कर नजरअंदाज न करें. सामान्य नजर आने वाले ये लक्षण थायराइड के हो सकते हैं. आंकड़े बताते हैं कि बड़ी संख्या में महिलाएं इस बीमारी की शिकार हो रही हैं.
हालांकि यह अब आम बीमारी हो गयी है, लेकिन कई बीमारियों की जड़ में यह होती है. पुरुषों की तुलना में ये बीमारी महिलाओं में अधिक पायी जाती है. जानकारों की मानें, तो इसके पीछे जीन ही जिम्मेवार हैं. पहले यह माना जाता था कि यह बीमारी आयोडिन की कमी से होती है, लेकिन देश भर में हो रहे शोध से पता चल रहा है कि यह ऑटो इम्यून बीमारी है. इस बीमारी को साइलेंट किलर के तौर पर भी जाना जाता है. दरअसल, आसानी से इस बीमारी का निदान नहीं हो पाता है.
शुरुआती लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि मरीज को इसका अंदाजा ही नहीं लग पाता है. बदन में तेज दर्द, सुस्ती, बालों का झड़ना, वजन बढ़ना कई दूसरे बीमारियों के भी लक्षण होते हैं. ऐसे में रोगी इसे समझ नहीं पाते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि कई बार डॉक्टर भी इसे पकड़ नहीं पाते. थायराइड सिर्फ शादीशुदा महिलाओं को नहीं, बल्कि युवतियों को को भी अपना शिकार बना रहा है. विशेषज्ञों की मानें, तो यह बीमारी पांच साल से 70 साल तक की किसी भी महिला को अपना शिकार बना सकती है.
मोटापे की शिकार अधिकांश लड़कियों को यह पता ही नहीं चल पाता है कि उसे थायराइड ने अपनी चपेट में ले लिया है.