– रोहित कुमार सिंह –
नये साल के जश्न की तैयारी में युवक-युवतियां
गया : नव वर्ष के आगमन में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. शहर में नया साल मनाने की तैयारी हो रही है. बच्चे, बुजुर्ग, जवान से लेकर युवा सभी अपने-अपने तरीके से नये साल की खुशियां मनाने में जुट गये हैं.
कोई इंटरनेट के जरिये तो कोई परंपरागत तरीके ग्रीटिंग्स कार्डस से बधाई संदेश भेजने की तैयारी में हैं.
तकनीक के इस युग में हर छोटी-बड़ी सूचनाओं को भेजने के लिए मोबाइल, इंटरनेट, फेसबुक, ट्विटर, जैसी सोशल साइट्स का इस्तेमाल जमकर हो रहा है, लेकिन इस हाइटेक युग में पुराने ग्रीटिंग्स कार्डस का क्रेज आज भी बरकरार है. कई आज भी इसी पुराने तरीके से अपने सगे-संबंधियों को नये साल समेत अन्य खास मौकों पर बधाई या शुभकामनाएं बांट रहे हैं.