गया : बेलागंज थाना क्षेत्र के भलुआ-वन गांव में चार नवंबर को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोपित अबतक पुलिस की पकड़ से दूर है. इस कांड की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी की गतिविधियों को संदिग्ध बताते हुए भाकपा के राज्य परिषद सदस्य सह अधिवक्ता मसउद मंजर ने बताया है कि दुष्कर्म की प्राथमिकी थाने में दर्ज हुई.
इस कांड की जांच भी पूरी हो चुकी है. इसके बावजूद दुष्कर्म का आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर है. यह पुलिस पदाधिकारियों की सांठ-गांठ से ही संभव है. श्री मंजर ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से ऐसे लापरवाह पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोपित को पकड़ने की मांग की है. गौरतलब है कि पीड़िता का घर जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र में है. लेकिन, जन्म के कुछ माह बाद ही इसकी मां की मौत हो गयी.
तब से यह लड़की अपने ननिहाल भलुआ-वन में रहती है. लेकिन, पीड़िता के ननिहाल के कुछ लोग धनबाद में भी रहते हैं. भलुआ वन में सिर्फ वृद्ध नानी व अन्य सदस्य रहते हैं. चार नवंबर की रात सात बजे मोबाइल फोन पर बात कराने के लिए वह घर निकली थी. इसी दौरान पड़ोस में रहनेवाले रिश्तेदार ने अंधेरा पाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया था.