22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पड़े घरों में फिर हुई चोरी

वारदात. डेल्हा व मगध मेडिकल थाना क्षेत्रों में चोरों का उत्पात गया : बंद घरों में हाथ साफ करनेवाले चोर गिरोह ने शुक्रवार की रात डेल्हा थाना क्षेत्र की नंदपुरी कॉलोनी (कंडी) से गैस सिलिंडर, चूल्हा, इनवर्टर, बैटरी, बरतन, कपड़े व 12 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. बंद घर की छत पर चढ़ […]

वारदात. डेल्हा व मगध मेडिकल थाना क्षेत्रों में चोरों का उत्पात
गया : बंद घरों में हाथ साफ करनेवाले चोर गिरोह ने शुक्रवार की रात डेल्हा थाना क्षेत्र की नंदपुरी कॉलोनी (कंडी) से गैस सिलिंडर, चूल्हा, इनवर्टर, बैटरी, बरतन, कपड़े व 12 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. बंद घर की छत पर चढ़ कर चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़ दिया और आंगन में उतर कर एक घर में रखे सामान की चोरी कर ली. चोरों ने घर के मुख्य गेट के ताले को भी तोड़ने का प्रयास किया, पर वे सफल नहीं हो सके.
पीड़ित बबलू कुमार ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर बंद कर परिवार के सभी सदस्य तीन दिन पहले बाहर गये थे. शुक्रवार की रात वापस लौटे, तो परिवार के सदस्य लोको कॉलोनी स्थित क्वार्टर में सोने चले गये. शनिवार की सुबह नंदपुरी कॉलोनी (कंडी) में बने नये घर में (गत 17 फरवरी को गृहप्रवेश हुआ था) पहुंचे, तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने नकदी समेत हजारों का सामान चुरा लिया था.
उधर, मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में भी शुक्रवार की रात महेंद्र ठाकुर के घर में चोरी हो गयी. परिवार के सदस्य घर में ताला लगा कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए विष्णुपद गये थे. शनिवार की सुबह में लौटे, तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और 41 हजार रुपये व कुछ जेवरात गायब हैं. इस संबंध में डेल्हा व मेडिकल थाने के इंस्पेक्टरों ने बताया कि छानबीन जारी है. चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि शहर में बंद पड़े घरों पर चोरों की निगाह टिकी हुई है. एसएसपी गरिमा मलिक ने लोगों से अपील कर चुकी हैं कि घर को बंद कर बाहर जाने से पहले संबंधित थाने में इसकी सूचना अवश्य दें. इससे पुलिस उक्त घर के प्रति सजग रहेगी. इसके बावजूद लोग घरों में ताला लगा कर बाहर जा रहे हैं और इसकी सूचना संबंधित थाने को नहीं दे रहे हैं. चोर गिरोह भी इसी का फायदा उठा कर बंद पड़े घरों में हाथ साफ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें