22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों की हड़ताल पर गये ग्रामीण बैंक के कर्मचारी

गया : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी गुरुवार से दो दिनों की हड़ताल पर चले गये. यह हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी. कर्मचारी नेताओं ने दावा किया कि जिले की सभी ग्रामीण बैंक शाखाओं में तालाबंदी रही. क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक कर्मचारी नेताओं ने धरना दिया. धरने का नेतृत्व कर रहे संयुक्त फोरम […]

गया : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी गुरुवार से दो दिनों की हड़ताल पर चले गये. यह हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी. कर्मचारी नेताओं ने दावा किया कि जिले की सभी ग्रामीण बैंक शाखाओं में तालाबंदी रही.

क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक कर्मचारी नेताओं ने धरना दिया. धरने का नेतृत्व कर रहे संयुक्त फोरम आॅफ रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्य रवींद्र कुमार, रामविलास सिंह व सैय्यद शाद आलम ने कहा कि इंप्लाइज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

इन मांगों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का निजीकरण नहीं करने, अनुकंपा के आधार पर प्रायोजक बैंकों के र्तज पर बहाली सुनिश्चित करने, एनआइटी अवार्ड के आलोक में 10वें वेतन समझाैते को पूर्ण रूप से लागू करने, भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर कर्मचारी विरोधी मामले को वापस लेते हुए प्रायोजक बैंकों के समरूप पेंशन सुविधा लागू करने, मित्रा कमेटी की मानव संसाधन पाॅलिसी को रद्द करने, प्रायोजक बैंकों की सेवा शर्त ग्रामीण बैंकों में लागू करने, ग्रामीण बैंकों में आउटसोर्स पूर्णत: बंद करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं. धरना देने वालों में यूएन शर्मा, हरिशंकर प्रसाद, रामविलास सिंह, अभिजीत कुमार, विष्णु शंकर श्रीवास्तव, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार व जहीर खान समेत अन्य शामिल थे.

सोमवार को ही खुलेंगे बैंक : कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद सोमवार को ही बैंक खुलेंगे. शुक्रवार तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद 12 मार्च द्वितीय शनिवार और 13 मार्च रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे . मतलब सभी काम अब सोमवार से ही हो पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें