मार्च खत्म होने में अब लगभग 20 दिन शेष हैं और लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग के पदाधिकारी नयी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को बिहार के सभी जिलों के वाणिज्य कर अधिकारियों की बैठक हुई व लक्ष्य को हासिल करने का टास्क दिया गया. विभाग के अधिकारी भी लक्ष्य प्राप्ति को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा.
इसके लिए बड़े बकायेदारों व नये-नये व्यवसायियों की तलाश की जा रही है. किसी भी तरह सेल्स टैक्स की वसूली पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में वाणिज्य विभाग अब तक संतोषजनक वसूली कर चुका है व अगले दो महीने में सेल्स टैक्स के रूप में वसूले जानेवाले रुपये गत वर्ष की वसूली से भी पार कर जायेगा. उक्त अधिकारी ने कहा कि सेल्स टैक्स का समय पर भुगतान कर व्यवसायी लोग भी छूट का लाभ हासिल कर सकते हैं और विलंब शुल्क के रूप में डेढ़ प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान करने से भी बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 155 करोड़ रुपये की वसूली की जा सकी है. उल्लेखनीय है कि गया जिले में 13 हजार पंजीकृत व्यवसायी हैं, जिन्होंने वैट व सीएसटी का नंबर प्राप्त कर लिया है.