गया: सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से अग्रगामी इंडिया ने एपी कॉलोनी स्थित सुशीला सहाय सांस्कृतिक केंद्र में मातृत्व नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की. सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के गठन से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एएनएम सप्ताह में एक-दो दिन भी हेल्थ सेंटर पर अवश्य जायें. अपनी जवाबदेही को समङों व जिम्मेवारी को परखें. तभी गर्भवती ग्रामीण महिलाओं व नवजात बच्चों का भला होगा.
यूनिसेफ के डॉ आफताब आलम ने संचार, संप्रेषण व संवाद को सबल बनाने पर जोर दिया. उन्होंने सामुदायिक स्तर पर पंचायती राज के सदस्यों को जागरूक होने व आगे आने की आवश्यकता जतायी. ‘सेव द चिल्ड्रेन’ सर्वे से प्राप्त आंकड़े प्रदर्शित कर स्वास्थ्य अधिकारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
कार्यशाला को जिला स्वास्थ्य समिति से अखिलेश कुमार, अग्रगामी इंडिया की जिला पदाधिकारी श्वेता राय, क्षमता निर्माण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यशाला में मोहनपुर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम आशा समेत बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्र व शिक्षक उपस्थित थे.