गया: मौसेरी बहन के बदले इंटर की परीक्षा दे रही फतेहपुर के अदरखीचक गांव की एक छात्रा को मंगलवार को मीना देवी प्लस टू परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया. फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पकड़ायी छात्रा को रामपुर थाने के हवाले कर दिया गया. रामपुर के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया. उधर, जिले में छठे दिन मंगलवार को कदाचार में लिप्त आठ परीक्षार्थियों को बाहर कर दिया गया.
सभी परीक्षार्थी गया शहर स्थित परीक्षा केंद्र के हैं. शेरघाटी, टिकारी व खिजरसराय स्थित परीक्षा केंद्रों से किसी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है.
पहली पाली में आयोजित इंटरमीडिएट आर्ट्स (आइए) की म्यूजिक (संगीत) विषय की परीक्षा में कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में एक परीक्षार्थी को परीक्षा से बाहर कर दिया गया. वह मीना देवी प्लस टू हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. इसी प्रकार दूसरी पाली में आयोजित आइए की भूगोल विषय व आइकॉम के बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा में छह छात्र व एक छात्रा को निकाल दिया गया. इनमें अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज से दो, गया हाइस्कूल से एक, महेश सिंह यादव कॉलेज से तीन व डीपीएस पब्लिक स्कूल से एक परीक्षार्थी को निकाला गया.