गया: पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) मधुरेश कुमार शुक्रवार को गया जंकशन के निरीक्षण के बाद सामुदायिक भवन व रनिंग रूम का उद्घाटन करेंगे. सामुदायिक भवन हिंदले कॉलोनी में बना है.
इसके निर्माण पर 75 लाख 58 हजार 575 रुपये खर्च हुए हैं. अप्रैल, 2010 में हुए टेंडर के अनुसार इस भवन का निर्माण अक्तूबर, 2010 तक हो जाना चाहिए था. लेकिन, यह काम दिसंबर, 2013 में पूरा हुआ. इसके बन जाने से रेल कर्मचारियों को अब शादी-विवाह आदि समारोह के लिए कहीं दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा.
इस भवन में एक बड़ा सा हॉल, रूम, किचन व पार्क समेत अन्य सुविधाएं हैं. दूसरी तरफ, गार्ड व ड्राइवर के लिए जंकशन के पश्चिमी भाग के डेल्हा बुकिंग काउंटर के पास रनिंग रूम बन कर तैयार है. इससे गार्ड व ड्राइवरों को ड्यूटी पर आने-जाने में काफी सुविधा होगी. इसके निर्माण पर एक करोड़ 47 लाख रुपये की लागत बतायी गयी है. इसे दो फ्लोर में बनाया गया है. इस रनिंग रूम में किचन, डाइनिंग रूम, योग रूम, ऑडिटोरियम, शौचालय व गार्डन बनाया गया है. इसमें 32 रूम में 100 बेड लगाये गये हैं.