22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूटचार्ट देख कर चलें, नहीं होगी दिक्कत

गया: इंटर की परीक्षा को लेकर शहर में बढ़ने वाली ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक ने रूट चार्ट जारी किया है. इसके लिए संबंधित थानाक्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. इसमें दोपहर 12 से दो बजे और शाम को चार से छह बजे तक हर दिन […]

गया: इंटर की परीक्षा को लेकर शहर में बढ़ने वाली ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक ने रूट चार्ट जारी किया है. इसके लिए संबंधित थानाक्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. इसमें दोपहर 12 से दो बजे और शाम को चार से छह बजे तक हर दिन पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल रह सके. एसएसपी कार्यालय से जारी रूट चार्ट के अनुसार, सिकड़िया मोड़ से दो पहिया वाहनों को छोड़ कर शेष सभी वाहन इस दौरान चंदौती मोड़ से चंदौती थाने की दिशा में जायेंगे.
इसी तरह गेवाल बिगहा मोड़ से सिकड़िया मोड़ की ओर सिर्फ दो पहिया वाहनों को छोड़ कर शेष वाहनों को पुलिस लाइन वाली सड़क से जाना होगा. शहर में नगमतिया रोड़ से बाटा मोड़ की ओर जानेवाले दोपहिया वाहनों को छोड़ कर सभी वाहन रेलवे अस्पताल रोड से होकर गुजरेंगे. पीरमंसूर चौक से समाहरणालय की ओर जाने वाले वाहनों के साथ भी यही नियम लागू किया गया है. इसमें दो पहिया को छोड़ कर कोई भी गाड़ी नही जा पायेगी.
इसी तरह राजेंद्र आश्रम से भी समाहरणालय की ओर केवल दोपहिया वाहन ही जा पायेंगे. साथ ही रमना रोड से आने वाले वाहन पीरमंसुर होते हुए कोइरीबाड़ी मोड़ के रास्ते राजेंद्र आश्रम तक पहुंचेगी. उधर, डेल्हा नयी पुल के नीचे, डेल्हा बस स्टैंड व कमलदह-कष्ठा मोड़, मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़, गया काॅलेज मोड़, माड़नपुर मोड़, घुघड़ीटांड़ मोड़, बागेश्वरी गुमटी, मुफस्सिल बस स्टैंड से मुफस्सिल मोड़ व खिजरसराय मोड़ और किरानी घाट पुल से मुफस्सिल मोड़ तक संबंधित थाने के पदाधिकारियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है व यातायात व्यवस्था को पटरी पर रखने में तत्पर रहने को कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार से शहर के 56 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है व इसमें 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें