गया: बैंकों में हड़ताल की वजह से 2014 के लिए बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए टेंडर डालने का समय बढ़ा दिया गया है. खनन विभाग के प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार ने बताया कि हड़ताल की वजह से टेंडर डालने की समय सीमा गुरुवार तक बढ़ा दी गयी है. शाम पांच बजे तक टेंडर से संबंधित कागजात लिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को टेंडर से संबंधित तकनीकी कागजात की जांच की जायेगी और 21 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच बालू घाटों के लिए बोली लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले के बालू घाटों के लिए 15 करोड़ 41 लाख रुपये से डाक की बोली शुरू होगी.
डीएम करायेंगे बंदोबस्ती: मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल 16 से 23 तक छुट्टी पर हैं. उनकी अनुपस्थिति में 23 तक मगध प्रमंडल का प्रभार पटना के आयुक्त इएलएसएन बाला प्रसाद को सौंपा गया है. इसी बीच 21 दिसंबर को औरंगाबाद व रोहतास जिले के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए बोली लगायी जायेगी. 21 दिसंबर को पटना में भी बालू घाटों की बंदोबस्ती है.
इसके कारण औरंगाबाद व रोहतास जिले के बालू घाटों की बंदोबस्ती करने की जिम्मेवारी गया के डीएम बाला मुरुगन डी को सौंपा गया है. आयुक्त कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को औरंगाबाद व रोहतास जिले के बालू घाटों की बंदोबस्ती से संबंधित टेंडर डाले जायेंगे. आयुक्त कार्यालय में 20 दिसंबर को टेंडर से संबंधित तकनीकी कागजात की जांच की जायेगी और 21 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच बालू घाटों के लिए डाक बोली जायेगी.