गया: गया जंकशन से बुधवार को होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के अधिकतर ट्रेनें घने कोहरे के कारण धीमी गति से चलीं. इसके कारण वह घंटों लेट रहीं. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
गया जंकशन से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस के घंटों लेट रहने के कारण यात्री परेशान दिखे. बुधवार को गया जंकशन से 2:30 बजे छूटने वाली वाली महाबोधि एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह सात बजे छूटेगी.
यह दिल्ली से चल कर गया जंकशन पर 12 बजे रात तक पहुंची. इसी तरह दिल्ली से गया जंकशन होकर गुजरने वाली ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस अन्य एक्सप्रेस लेट पहुंची.