बोधगया: बांग्लादेश बौद्ध मोनास्टरी में बुधवार को भी दिन भर छत ढलाई का काम जारी रहा. नगर पंचायत (नपं) के तीन इंजीनियर ढलाई का काम रुकवाने के लिए मोनास्टरी के बाहर बैठे रहे. लेकिन, मठ परिसर के प्रवेश द्वार को बंद कर छत की ढलाई जारी रही. सुबह में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के आग्रह पर बोधगया थाने की पुलिस भी काम रोकने पहुंची थी.
पुलिस के आने के बाद मजदूरों ने काम बंद कर दिया. पर, पुलिस के जाते ही मठ के प्रवेश द्वार को बंद कर काम शुरू कर दिया गया. नगर पंचायत के जेइ अवधेश शर्मा, ओमप्रकाश व आदिल हसन मोनास्टरी के गेट पर बैठे कर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल का इंतजार करते रहे. जेइ ओमप्रकाश ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने मोनास्टरी में हो रही ढलाई की रिकॉर्डिग करने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि इसका सीडी बना कर नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. इससे पहले, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बोधगया थानाध्यक्ष के नाम से दिये गये पत्र में कहा गया था कि नगर पंचायत क्षेत्र में बांग्लादेश मोनास्टरी के प्रबंधक द्वारा बगैर नक्शा पारित कराये ही अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पत्र में अवैध निर्माण बंद कराने के लिए अभियंता अवधेश शर्मा को पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा गया था. अनधिकृत निर्माण के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गयी थी. पर, निर्माण अनवरत जारी रहा व नगर पंचायत के इंजीनियर मूकदर्शक बने रहे.