Advertisement
अभिभावक बच्चों को देते हैं संस्कार निखारते हैं शिक्षक : गरिमा
गया: अभिभावक बच्चों को संस्कार देते हैं, लेकिन शिक्षक उसे निखारते हैं. खेलकूद में बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है. शिक्षक व अभिभावक पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. ये बातें आेपन माइंड बिरला स्कूल में आयोजित पहले स्पोर्ट्स मीट में एसएसपी गरिमा मलिक […]
गया: अभिभावक बच्चों को संस्कार देते हैं, लेकिन शिक्षक उसे निखारते हैं. खेलकूद में बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है. शिक्षक व अभिभावक पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. ये बातें आेपन माइंड बिरला स्कूल में आयोजित पहले स्पोर्ट्स मीट में एसएसपी गरिमा मलिक ने कहीं. एसएसपी ने कहा कि आज हर स्कूल में रटा-रटाया शिक्षा का प्रचलन बच्चों के विकास को प्रभावित करता है.
भिभावक व शिक्षक मिल कर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी दें, ताकि बच्चे आनेवाले दिनों में समाज के बेहतर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें. स्कूल द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने व कौशल विकास के लिए समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित करना जरूरी होता है. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य हिना परवीन ने कहा कि बच्चों का शरीर व मन, दोनों कोमल होते हैं. उनकी रुचि के अनुरूप अगर सही मार्गदर्शन मिले, तो किसी भी क्षेत्र में बच्चे कामयाबी हासिल कर सकते हैं. स्कूल से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों को मार्गदर्शित करते हैं, क्योंकि बच्चे स्कूल से अधिक समय घर में गुजारते हैं. मौके पर निदेशक मृत्युंजय सिंह आदि मौजूद थे.
ये रहे विजेता : स्कूल के पहले स्पोर्ट्स मीट में 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग (सीनियर) में हुजैफर कैसर प्रथम, मोहम्मद शाफी द्वितीय व लोकेश कुमार तृतीय स्थान, जबकि बालिका वर्ग (सीनियर) सौ मीटर दौड़ में वाफो इकराम प्रथम, हेमा तेजस्वी द्वितीय व सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग (जूनियर) में आकर्षक कुमार प्रथम, फैजल नौशाद द्वितीय व विकेश कुमार तृतीय, जबकि बालिका वर्ग (जूनियर) में मुस्कान सिंह प्रथम, प्रकृति कुमारी द्वितीय व निक्की कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. इसके अलावा फैंसी रेस, पैक योर बैग, जलेबी रेस, फैमली रेस व दो सौ मीटर बालक-बालिका दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. सफल प्रतिभागियों को एसएसपी ने पुरस्कृत किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement