21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में चली गोली, तीन गये जेल

गया: चाणक्यपुरी कॉलोनी में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में गोली चलाये जाने की सूचना है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले में चार अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में रामपुर इंस्पेक्टर […]

गया: चाणक्यपुरी कॉलोनी में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में गोली चलाये जाने की सूचना है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले में चार अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि चाणक्यपुरी कॉलोनी में होटल विष्णु विहार के समीप स्थित रामराज सिंह का उनके घर के दरवाजे के सामने पेशाब करने को लेकर अखिलेश सिंह व गणेश शंकर विद्यार्थी नामक व्यक्तियों के साथ विवाद हो गया. इसी दौरान रामराज सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी.
इंस्पेक्टर ने बताया कि विवाद के दौरान मारपीट भी हुई थी, जिसमें गणेश शंकर विद्यार्थी का सिर फुट गया. घायल का आरोप है कि रामराज सिंह ने राइफल के बट्ट से एसका सिर फोड़ दिया है. इधर, रामराज सिंह ने अखिलेश सिंह व गणेश शंकर विद्यार्थी पर भी कट्टे से फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने रामराज सिंह की राइफल, चार कारतूस व तीन खोखा के अलावा अखिलेश सिंह की स्काॅर्पियो भी जब्त कर ली है.

इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि छानबीन में पता चला है कि बुधवार की रात टिकारी थाना क्षेत्र के पुरा गांव में एक शादी के दौरान इन दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ था. इसी के बाद गुरुवार की सुबह दरवाजे पर पेशाब करने से लेकर मारपीट की घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें