इस याेजना में एक लाख रुपये तक के वार्षिक आय वाले अल्पसंख्यकाें काे कम ब्याज (पांच प्रतिशत सालाना) व 20 त्रैमासिक किस्तों अर्थात पांच वर्षाें में वापस करने की शर्त पर अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाता है. ये बातें साेमवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में अल्पसंख्यकाें के बीच ऋण बांटने के दाैरान सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कहीं.
Advertisement
अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार के लिए इस वित्त वर्ष में 90 करोड़ ऋण
गया: राज्य सरकार की आेर से बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, पटना के माध्यम से वित्त वर्ष 2102-13 से सूबे में अल्पसंख्यक समुदाय (मुसिलम, सिख, इसाई, बाैद्ध, पारसी व जैन आदि) के बेराेजगार युवक-युवतियाें काे व्यवसाय के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक राेजगार ऋण याेजना चलायी गयी है. इस याेजना में एक लाख रुपये तक के वार्षिक […]
गया: राज्य सरकार की आेर से बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, पटना के माध्यम से वित्त वर्ष 2102-13 से सूबे में अल्पसंख्यक समुदाय (मुसिलम, सिख, इसाई, बाैद्ध, पारसी व जैन आदि) के बेराेजगार युवक-युवतियाें काे व्यवसाय के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक राेजगार ऋण याेजना चलायी गयी है.
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम काे मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक राेजगार ऋण याेजना में हर साल 25 कराेड़ रुपये की दर से पैसे उपलब्ध कराये जाते हैं. गत वित्त वर्ष 2014-15 तक इस याेजना में राज्य सरकार से निगम काे 65 कराेड़ रुपये मिले़, जो राज्य के कुल 6129 लाभुकाें काे स्वरोजगार के लिए विभिन्न याेजना मद में ऋण के रुपये में दिये गये. चालू वित्त वर्ष 2015-16 में भी सरकार से निगम काे 25 कराेड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इससे राज्य के लगभग 2500 अल्पसंख्यकाें काे लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है. इस प्रकार वित्त वर्ष 2015-16 तक इस याेजना में कुल 90 कराेड़ रुपये से लगभग 8629 अल्पसंख्यकाें काे लाभान्वित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि इस निर्धारित लक्ष्य काे पूरा करने के लिए अब तक पटना, भागलपुर, मुंगेर, सारण, काेसी, दरभंगा व तिरहुत प्रमंडलाें के कुल 1132 लाभुकाें के बीच 12.51 कराेड़ रुपये ऋण के रुप में बांटे गये़.
साेमवार काे मंत्री ने मगध प्रमंडल के गया, जहानाबाद व आैरंगाबाद जिलों के 43 अल्पसंख्यक लाभुकाें के बीच 49 लाख 85 हजार रुपये के चेक लाभुकाें में बांटे. मगध प्रमंडल में पूर्व में 583 लाभुकाें के बीच पांच कराेड़ 78 लाख रुपये वितरण किया जा चुका है. इस प्रकार इस याेजना में मगध प्रमंडल के अधीन जिलाें में कुल 626 लाभुकाें के बीच छह कराेड़ 27 लाख 85 हजार रुपये वितरित हाे जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement