गया: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने मंगलवार को धर्मसभा भवन में आयोजित सामूहिक कन्या सह विदाई समारोह में अति निर्धन, विकलांग व असहाय 51 जोड़ी नव वर-वधुओं को सामूहिक रूप से विदाई दी गयी. इनमें नंबर-दिसंबर में परिणय सूत्र में बंधने वाले गया, अरवल व जहानाबाद की जोड़ियां भी शामिल हैं.
इन सभी को संस्था की ओर से ट्रंक, तोशक, रजाई, बेडशीट व तकिया आदि दिये गये. समारोह का उद्घाटन राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा ने की.
उन्होंने सोसाइटी के इस अनोखे पहल की प्रशंसा की. बतौर विशिष्ट अतिथि जदयू के महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल, जदयू के जिला सचिव मनोज भारती, उपाध्यक्ष सुनील कुमार बंबईया, साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, शिवराम डालमिया, जिला पर्षद के उपाध्यक्ष शीतल यादव, अरविंद कुमार बौद्ध, राजू कसेरा, अरविंद चंद्र प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन डॉ नंदन कुमार सिन्हा व संस्था के सचिव विकास कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.