गया: तीन साल के ठेके की नौकरी के लिए चुनी गयी एएनएम को जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सह सिविल सजर्न द्वारा अनोखा नियोजन (अनुबंध) पत्र दिया गया है. पत्र में 14 शर्तो का उल्लेख है, लेकिन नियुक्तिवाली जगह का उल्लेख नहीं. पत्र में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्रों के प्रारूप को क्रॉस कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को फिर से बुधवार को पोस्टिंग के लिए बुलाया गया है. लेकिन, रिक्त पद सार्वजनिक नहीं किये जा रहे. इससे अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
अभ्यर्थियों की बातों पर विश्वास करें, तो जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में कई बिचौलिये सक्रिय हैं, जो डंके की चोट पर मन-मुताबिक पोस्टिंग दिलाने का दावा कर रहे हैं. दूसरी ओर, इस बिंदु पर समिति के अधिकारी चुप्पी साध रखे हैं. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार से जानकारी मांगने पर सपाट जवाब मिला कि डीएम समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं. उन्होंने एएनएम के रिक्त पद सार्वजनिक नहीं करने का निर्देश दे रखा है. पोस्टिंग भी उन्हीं के (डीएम) स्तर पर की जानी है. पोस्टिंग से संबंधित फाइल डीएम को भेजी जा चुकी है. पोस्टिंग के लिए क्या नीति बनायी गयी है, इसके जवाब में सीएस डॉ सिंह ने कहा कि कोई नीति नहीं बनायी गयी है. चयनित एएनएम को कहीं भी पोस्टिंग देने के लिए डीएम सक्षम हैं.
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नर्स ग्रेड-ए के रिक्त 60 व एएनएम के 146 पद के विरुद्ध गत 18 नवंबर को वाक -इन-इंटरव्यू हुआ था. इसमें ए-ग्रेड की 49 अभ्यर्थी व एएनएम की 431 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. अभ्यर्थियों की सामान्य मेधा सूची पिछले महीने की 25 तारीख को जारी की गयी थी. 11 दिसंबर को फाइनल मेधा सूची जारी की गयी और 14 दिसंबर को अनुबंध पत्र जारी किये गये हैं. अब पोस्टिंग के लिए इन अभ्यर्थियों को 19 दिसंबर को बुलायागया है.