गया: दो दिन पहले ही गया कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये राज्य के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने आश्वासन दिया है कि वोकेशनल कोर्स जल्द से जल्द शुरू किये जाने की दिशा में काम होगा.
शिक्षा मंत्री की पार्टी जदयू से संबद्ध छात्र संगठन छात्र समागम ने इस आश्वासन का स्वागत किया है. संगठन ने छात्रों के हित में बिहार सरकार द्वारा किये गये अन्य वादों को भी स्वागत योग्य बताया है.
इसके साथ ही संस्था ने कॉलेज परिसर में मंत्री के कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करनेवालों की कटु निंदा की है. छात्र समागम ने मंत्री की मौजूदगी में कॉलेज कैंपस में अभद्र टीका-टिप्पणी का जो दौर चला, उसे बेहद अशोभनीय और शर्मनाक करार दिया है.