गया: शहर में छोटी नालियों की सफाई का कार्य तो शुरू हो गया, लेकिन नालियों से निकला कचरा उठाने में हो रही देर से लोगों की परेशानी बढ़ी गयी है.
गली-मुहल्लों से लेकर बाजार की मुख्य सड़क पर कचरा फैले होने की वजह से पैदल चलने वाले लोगों के साथ-साथ मोटरसाइकिल व साइकिल वालों को भी परेशानी हो रही है. आलम यह है कि गली-मुहल्लों में नाली के कचरे की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है.
इसके अलावा कई जगहों से नाली की सफाई सही तरीके से नहीं होने की भी शिकायतें मिल रही हैं. लोगों का कहना है कि नाली सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. ऊपर-ऊपर साफ करने के बाद लेबर आगे बढ़ जाते हैं.