23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनवृद्धि का हो एकमुश्त भुगतान

गया: 2009 में दक्षता परीक्षा पास कर चुके नियोजित (पंचायत, प्रखंड व नगर) शिक्षकों ने शुक्रवार को डीएम को एक ज्ञापन देकर वेतनवृद्धि का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की है. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि उनका नियोजन अनुबंध पर हुआ था, जिसे बाद में स्थायी कर दिया गया. […]

गया: 2009 में दक्षता परीक्षा पास कर चुके नियोजित (पंचायत, प्रखंड व नगर) शिक्षकों ने शुक्रवार को डीएम को एक ज्ञापन देकर वेतनवृद्धि का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की है. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि उनका नियोजन अनुबंध पर हुआ था, जिसे बाद में स्थायी कर दिया गया. दक्षता परीक्षा 2009 में ही पास कर लेने के बावजूद अब तक उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इससे शिक्षकों में काफी असंतोष व्याप्त है.

हालांकि, इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने सभी नियोजन इकाई को स्पष्ट निर्देश दे रखा है. शिक्षा विभाग के अधिसूचना संख्या 3146 दिनांक 25.8.2008 की कंडिका 12(1),(2) व (3) में स्पष्ट उल्लेख है कि मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा पास कर चुके नियोजित (पंचायत, प्रखंड व नगर) शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रत्येक तीन वर्ष बाद अप्रशिक्षित होने पर 300 रुपये व प्रशिक्षित होने पर 500 रुपये वेतनवृद्धि दिये जाने का प्रावधान है.

इसी प्रकार बिहार प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन व सेवा शर्त) नियमावली 2012 की कंडिका 15 (ख)(2) में प्रशिक्षित शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास करने पर नियुक्ति तिथि से प्रत्येक तीन साल बाद 170 रुपये व अप्रशिक्षितों को 100 रुपये वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है. इन्हीं नियमावली के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा सभी प्रारंभिक नियोजन इकाइयों को वेतन भुगतान संबंधी स्पष्ट निर्देश 18.02.2013 को ही स्पष्ट निर्देश दिया जा चुका है. बावजूद इसके शिक्षकों को नहीं लाभ दिया जा रहा है. इससे शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

साथ ही स्कूलों में पठन-पाठन पर भी पड़ रहा है. इस बाबत नगर प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षकों ने डीएम को एक ज्ञापन देकर पहल करने का अनुरोध किया है, ताकि वेतन वृद्धि का एकमुश्त भुगतान किया जा सके.
इसमें प्रवीण कुमार पाल, जितेंद्र चौधरी, रीना कुमारी, राजेंद्र चौधरी, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार कामत आदि के नाम प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें