उधर, गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से गार्ड की हत्या व रुपये लूटने के मामले में जानकारी ली. इस दौरान आयुक्त ने कहा कि बैंकों के बाहर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया जा चुका है. अब शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
Advertisement
इधर पटवाटोली लूटकांड में त्वरित कार्रवाई, लूट के पौने पांच लाख बरामद, दो गिरफ्तार
गया: मानपुर स्थित पटवाटोली में पीएनबी व बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में रुपये डालने के दौरान बुधवार की दोपहर सुरक्षागार्ड की हत्या कर सीएमएस के दो कर्मचारियों से 11 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने दोनों लुटेरों की निशानदेही पर लूट […]
गया: मानपुर स्थित पटवाटोली में पीएनबी व बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में रुपये डालने के दौरान बुधवार की दोपहर सुरक्षागार्ड की हत्या कर सीएमएस के दो कर्मचारियों से 11 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने दोनों लुटेरों की निशानदेही पर लूट के पौने पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों की एक बाइक, एक पिस्टल व कारतूस भी जब्त किये हैं. दो अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, लूट की घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सबसे पहले मानपुर स्टेशन के पास कमालपुर गांव में छापेमारी कर गुड्डू सिंह नामक एक युवक को हिरासत में लिया. यहां से पुलिस ने दो लाख रुपये बरामद किये. इसके बाद गुड्डू के सिकहर मोड़ स्थित एक कार्यालय से पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये गये. पुलिस ने बुधवार की रात में ही अबगिला देवीस्थान के पास रहनेवाले संजय कुमार नामक एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर लूट में शामिल तेलबिगहा के मोहित नामक अपराधी के घर पर दबिश दी और उसकी पत्नी से दो लाख 75 हजार रुपये बरामद किये. हालांकि, मोहित घर से फरार मिला. पुलिस ने लुटेरा गिरोह के चौथे सदस्य टिकारी प्रखंड के लाव गांव के पप्पू राव, जो फिलहाल बुनियादगंज में रह रहा है, को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह भी भागने में सफल रहा.
इधर, एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में गुरुवार की देर रात तक अन्य लुटेरों तक पहुंचने के लिए तीन लोगों से पुलिस अधिकारी पूछताछ करते रहे. सूत्रों के अनुसार, मानपुर स्टेशन के पास चाय बेचनेवाले एक दुकानदार को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि मानपुर पटवाटोली लूट व हत्या के मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement