23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार, लैपटॉप व ज्वेलरी की चोरी में थे लिप्त

गया: जिला पुलिस के हत्थे चढ़े शटर काट कर चोरी करने वाले गिरोह ने शहर के साथ ही कई प्रखंडो व औरंगाबाद क्षेत्र में भी तबाही मचा रखी थी. इस गिरोह में शामिल अपराधी अलग-अलग क्षेत्रों में एक्सपर्ट थे. कोई सिर्फ गैस कटिंग से शटर काटने का काम करता था, तो कोई चोरों के लिए […]

गया: जिला पुलिस के हत्थे चढ़े शटर काट कर चोरी करने वाले गिरोह ने शहर के साथ ही कई प्रखंडो व औरंगाबाद क्षेत्र में भी तबाही मचा रखी थी. इस गिरोह में शामिल अपराधी अलग-अलग क्षेत्रों में एक्सपर्ट थे. कोई सिर्फ गैस कटिंग से शटर काटने का काम करता था, तो कोई चोरों के लिए गाड़ी मुहैया कराने का काम करता था. एसएसपी गरिमा मलिक ने अपराधियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाना के पास स्थित शॉपी कंप्यूटर दुकान से विगत दिनों शटर काट कर लैपटॉप व एलसीडी टीवी की चोरी कर ली गयी थी. इसमें इनकी संलिप्तता थी.
साथ ही, रमना रोड के विश्वकर्मा बंदूक दुकान में हथियार व कारतूस की चोरी इस गिरोह ने की थी. एसएसपी ने बताया कि मोहम्मद हैदर की निशानदेही पर मुफ्फसिल, सिविल लाइंस, कोतवाली, फतेहपुर, टिकारी, रामपुर व अरवल के कुर्था आदि थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. इस दौरान दुकानों का शटर काटनेवाले मोहम्मद बबलू को गिरफ्तार किया गया. उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि तेजू यादव, मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद आलम व बैजू यादव के साथ नई गोदाम स्थित एक ज्वेलर्स दुकान का शटर काट कर तिजोरी चुरायी थी. बाद में मुन्ना के घर में मोहम्मद कादिर ने गैस कटर से तिजोरी को काट कर करीब 20 किलो चांदी निकाला था. पूछताछ में पंचायती अखाड़ा के रहने वाला मोहम्मद बबलू ने बताया है कि सभी साथियों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शॉपी कंप्यूटर दुकान का शटर काट कर लैपटॉप व टीवी की चोरी के साथ ही फतेहपुर व शेरघाटी क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में चोरी की थी. यह भी बताया है कि इनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था मोहम्मद सिकंदर, तेजु यादव व प्रिंस ही किया करते थे.

एसएसपी ने बताया कि जिले से बाहर के स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का नेतृत्व सिकंदर, नाहिद उर्फ हैदर व तेजु यादव किया करते थे. पुलिस ने मोहम्मद नाहिद व बबलू की निशानदेही पर टिकारी थाना क्षेत्र में तेजू यादव व बैजू यादव व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मोहम्मद सिकंदर के घर पर छापेमारी की गयी व चोरी के टीवी और स्टेबलाइजर बरामद किया गया. गिरफ्त में आये अपराधियों ने बताया है कि बंदूक दुकान से हथियारों व कारतूस की चोरी के बाद उसे मोहम्मद प्रिंस के घर छुपाया गया था. हालांकि चोरों के पास से इंसास के कारतूस की बरामदगी संदेहास्पद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें