गया: गोल प्रतिभा खोज परीक्षा की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होनेवालों के फॉर्म भरने के लिए चार दिन बाकी रह गये हैं. इस बीच, पहले ही काफी बड़ी संख्या में छात्र-छात्रओं ने फॉर्म भर लिया है.
वैसे तो यह परीक्षा हर वर्ष मात्र एक बार ही ली जाती है, पर करियर के प्रति सजग विद्यार्थियों को इस अवसर का हमेशा ही इंतजार रहता है. गोल संस्थान ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे 29 दिसंबर को होनेवाली पहले चरण की परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ बैठें.
इस परीक्षा में 10वीं के तमाम छात्र हिस्सा ले सकते हैं. 11वीं व 12वीं के वे छात्र इस परीक्षा में बैठ सकते हैं, जो साइंस व मैथ्स की पढ़ाई करते हैं. बताया गया है कि पहले चरण की परीक्षा 90 मिनट की होगी. इसमें 10वीं के परीक्षार्थियों से 60 सवाल पूछे जायेंगे. इतने ही प्रश्न 10वीं व 11वीं के उन परीक्षार्थियों से भी पूछे जायेंगे, जो मैथ्स के विद्यार्थी होंगे. 11वीं व 12वीं में बायलोजी पढ़नेवाले परीक्षार्थियों के सामने 80 सवाल होंगे. उधर, प्रभात खबर व गोल संस्थान की ओर से तय किया गया है कि इस वर्ष पुरस्कारों की संख्या बढ़ायी जायेगी. इस बार सफल परीक्षार्थियों के लिए 25 लैपटॉप पुरस्कारस्वरूप रखे जायेंगे. टैबलेट की संख्या 31 होगी. 13 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये और सफल होनेवाले 126 विद्यार्थियों को एक-एक हजार नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. साथ होंगे प्रशस्ति पत्र व मेडल भी.