22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा ही विकास की कुंजी : डीएसपी

मानपुर: प्रखंड कार्यालय में सोमवार को अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला, 2013 कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसका शुभारंभ वजीरगंज डीएसपी एमके आनंद, जिला साक्षरता सचिव टीएच खान, वरीय उपसमाहर्ता रंजीत कुमार, बीडीओ श्याममोहन सिंह, जिला परिषद सदस्य मानपुर (उत्तरी) हरेंद्र सिंह व नगर निगम वार्ड 33 के पूर्व वार्ड पार्षद असरद […]

मानपुर: प्रखंड कार्यालय में सोमवार को अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला, 2013 कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसका शुभारंभ वजीरगंज डीएसपी एमके आनंद, जिला साक्षरता सचिव टीएच खान, वरीय उपसमाहर्ता रंजीत कुमार, बीडीओ श्याममोहन सिंह, जिला परिषद सदस्य मानपुर (उत्तरी) हरेंद्र सिंह व नगर निगम वार्ड 33 के पूर्व वार्ड पार्षद असरद परवेज उर्फ कमांडर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित निरक्षर व नवसाक्षर महिलाओं से डीएसपी श्री आनंद ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र विकास की पूंजी है. शिक्षा के बिना अक्सर लोग अंधविश्वास, बिचौलिया, दलाल व पिछड़ेपन का शिकार हो रहे हैं. आपलोग अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाये.

शिक्षा ही विकास की कुंजी है. वहीं, टीएच खान ने आपस में लड़ने-झगड़े से बचने की सलाह दी. दूसरी तरत महिलाओं ने साक्षरता गीत गाकर पढ़ने-लिखने के गुण बताये. कार्यक्रम को बीडीओ, एडीएम, जिला पर्षद सदस्यों ने भी संबोधित किया. वहीं, बारागंधार पंचायत की मुखिया के पति मो रिज्जवान उर्फ भोला ने राष्ट्र गान गाकर अधिकारियों व महिलाओं को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड साक्षरता समन्वयक संत कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन मो शाहवाज ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें