गया : अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की गया इकाई की एक बैठक रविवार को गांधी मंडप में हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे ने की. बैठक में 2013 के आय-व्यय पर चर्चा की गयी.
इसके अलावा 10 प्रखंडों के अध्यक्षों को मनोनयन पत्र दिया. साथ अपने स्तर से प्रखंडस्तरीय कार्यकारिणी का गठन कर काम संचालित करने का जिम्मा भी. बैठक में भानु प्रकाश, मनोज कुमार, राजेश मालाकार, सत्येंद्र सिंह, रवि भूषण कुमार, राज कुमार राजू, नवल किशोर शर्मा, हरिहर गिरी, सुरेंद्र पांडेय, राणा अरुण कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद सिंह, सुरेंद्र पाठक, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, रणजीत नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.