22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरमैन की परीक्षा में पकड़े गये दो परीक्षार्थी

– एक फर्जी, तो दूसरे पर ब्लूटूथ से चोरी करने का आरोप गया : केंद्रीय चयन परिषद द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा के तहत अग्निक (फायरमैन) पद के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान शहर के अलग-अलग दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक फर्जी परीक्षार्थी है, तो दूसरे पर ब्लूटूथ से चोरी करने का […]

– एक फर्जी, तो दूसरे पर ब्लूटूथ से चोरी करने का आरोप

गया : केंद्रीय चयन परिषद द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा के तहत अग्निक (फायरमैन) पद के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान शहर के अलग-अलग दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक फर्जी परीक्षार्थी है, तो दूसरे पर ब्लूटूथ से चोरी करने का आरोप है.

गौरतलब है कि 19,557 परीक्षार्थियों के लिए शहर के विभिन्न 23 स्कूल-कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जहां रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान प्लस टू जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से रियूला(अतरी) निवासी निशांत कुमार को पकड़ा गया. वह शेरघाटी थाने के कमात गांव निवासी दिनेश नारायण सिंह, पिता प्रताप नारायण सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था.

इसकी पुष्टि केंद्राधीक्षक डॉ राजाराम सिंह ने की है. इसी प्रकार डीएवी पब्लिक स्कूल(कैंट एरिया) परीक्षा केंद्र से बेलागंज थाने के भगवानपुर गांव निवासी रवि रंजन कुमार को ब्लूटूथ से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसकी पुष्टि बोधगया थाने की पुलिस ने की है.

अन्य परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने की सूचना है. परीक्षा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 2222253 पर संपर्क करने पर बताया गया कि परीक्षा संबंधी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. डीएम आवास से सूचना ली जा सकती है. सदर एसडीओ मकसूद आलम, अपर समाहर्ता रामविलास पासवान भी गिरफ्तारी संबंधी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें