31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनदेखी: हवा-हवाई साबित हो रहे डीएम व एसएसपी के फरमान, शहर में अवैध वसूली जारी

गया: शहर में ऑटोवालों से ठेकेदारी के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने का डीएम कुमार रवि व एसएपी गरिमा मलिक का आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है. शहर में अब भी कई जगहों पर ऑटोवालों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है. हालांकि, जिला प्रशासन के आदेश के बाद पंचायती अखाड़ा […]

गया: शहर में ऑटोवालों से ठेकेदारी के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने का डीएम कुमार रवि व एसएपी गरिमा मलिक का आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है. शहर में अब भी कई जगहों पर ऑटोवालों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है. हालांकि, जिला प्रशासन के आदेश के बाद पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के बाहर व मुफस्सिल मोड़ के पास अवैध वसूली बंद है.
डीएम व एसएसपी ने गत 17 जनवरी को समाहरणालय में ऑटो चालक संघ के साथ बैठक में यह फरमान जारी किया था कि शहर में सरेआम अवैध वसूली करनेवालों को गिरफ्तार किया जायेगा. ऑटोवालों से अवैध वसूली पूरी तरह से बंद करा दी जायेगी. लेकिन, अब तक अवैध वसूली करनेवाला एक भी व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है और नहीं उन्हें चिह्नित कर एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
दबंग ठेकेदारों से डरा-सहमा ऑटो चालक संघ
दबंग ठेकेदारों के मनमाने रवैये से ऑटो चालक संघ भी सकते में है. संघ के सदस्यों को चिंता सताने लगी है कि जब डीएम व एसएसपी के आदेश पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है, तो वे किस अधिकारी के पास अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाने जायेंगे. उनका कहना है कि अगर दबंगों पर अंकुश लगाने में डीएम व एसएसपी असक्षम साबित हो रहे हैं, तो वे हाथ खड़ा कर दें.
23 को मीटिंग में पूछेंगे क्यों नहीं हुई कार्रवाई : डीएम
इस संबंध में डीएम कुमार रवि ने प्रभात खबर को बताया कि हर हाल में ऑटोवालों से अवैध वसूली समाप्त करायी जायेगी. गत 17 जनवरी को समाहरणालय में हुई मीटिंग में तय किया गया था कि अवैध वसूली करनेवालों को पुलिस कार्रवाई करे. इसके लिए पुलिस को 22 जनवरी तक का समय दिया गया था, ताकि 23 जनवरी को समाहरणालय में होनेवाली मीटिंग में इसकी समीक्षा हो सके. उक्त मीटिंग में अधिकारियों से पूछा जायेगा कि उनके आदेश के बाद अवैध वसूली करनेवालों के विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई़ अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो क्यों नहीं हुई. उक्त मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय की जायेगी.
स्टेशन परिसर में तो 24 घंटे में ही दो-दो बार देनी पड़ रही ठेकेदारी
ऑटो चालक संघ के संगठन सचिव मोहम्मद जुबैर आलम ने बताया कि नगर निगम द्वारा जिला स्कूल के पूर्वी द्वार पर लगनेवाले ऑटो से ठेकेदारी वसूलने के लिए टेंडर होता है. लेकिन, दबंगों द्वारा जिला स्कूल के पश्चिमी द्वार व दिग्घी तालाब मोड़ के पास अवैध रूप से रुपये वसूले जाते हैं. हालांकि, रेलवे स्टेशन के बाहर से अवैध वसूली बंद हो गयी, लेकिन, स्टेशन परिसर के अंदर 24 घंटे में दो-दो बार ठेकेदारी वसूली जा रही है. मानपुर मोड़ पर बाजार समिति के नाम पर अवैध वसूली जारी है. उन्होंने बताया कि सिकरिया मोड़ के पास नगर निगम द्वारा बस स्टैंड का टेंडर किया जाता है. नियमत: बसवालों से ही ठेकेदारी की वसूली है, लेकिन सिकरिया मोड़ बस स्टैंड में ऑटोचालकों से दबंगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है.
संगठन सचिव ने अवैध वसूली की खोली पोल
ऑटो चालक संघ के संगठन सचिव मोहम्मद जुबैर आलम उर्फ पप्पू ने बताया कि डीएम व एसएसपी के फरमान की अनदेखी कर दबंग ठेकेदार व उनके लोग अब भी डेल्हा बस स्टैंड, जिला स्कूल के पश्चिम द्वार, मानपुर मोड़ व सिकड़िया मोड़ पर ऑटोचालकों से ठेकेदारी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. गौरतलब है कि डेल्हा बस स्टैंड में ऑटोचालकों से ठेकेदारी लेने का सरकारी नियम ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें