गया: सीनियर टीबी सुपरवाइजर (एसटीएस), सीनियर टीबी लर्न सुपरवाइजर (एसटीएलएस) व लैब टेक्नीशियनों को टीबी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार व संवाद के टिप्स दिये गये.
वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से आद्रा इंडिया व जन जागृति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल परिसर में आयोजित दो दिवसीय सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग शुक्रवार को संपन्न हुई. इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी(एसीएमओ)सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राधा प्रसाद ने कहा कि ट्रेनिंग में दी गयी जानकारी को दैनिक कार्य में उपयोग करें.
आद्रा इंडिया के ट्रेनर रंजीत कुमार व सुनील कुमार ने अदृश्य कौशल, संचार, संवाद आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की. आद्रा इंडिया की प्रोजेक्ट मैनेजर शालिनी सहाय, आद्रा इंडिया के जिला समन्वयक दीपक कुमार ने भी अपनी बात रखी. जन जागृति सेवा संस्थान की सचिव रीता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.