22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया से देश का समुचित विकास : राष्ट्रपति

डिजिटल इंडिया से देश का समुचित विकास : राष्ट्रपति फाेटाे-देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व सिविल सेवा अकादमिक के प्रशिक्षुओं को किया संबोधित मुख्य संवाददाता, गया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार की दाेपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के अलावा देश […]

डिजिटल इंडिया से देश का समुचित विकास : राष्ट्रपति फाेटाे-देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व सिविल सेवा अकादमिक के प्रशिक्षुओं को किया संबोधित मुख्य संवाददाता, गया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार की दाेपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के अलावा देश के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानाें के छात्र-छात्राओं व सिविल सेवा अकादमिक के प्रशिक्षुओं को संबाेधित किया. राष्ट्रपति भवन से नेशनल नॉलेज नेटवर्क (एनकेएन) तकनीक के जरिये हुई वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रपति सभी कुलपतियाें, निदेशकाें, प्राध्यापकाें, अधिकारियाें व छात्राें से ‘युवा एवं राष्ट्र निर्माण’ विषय पर रू-ब-रू हुए. गौरतलब है कि राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालयाें के कुलाध्यक्ष भी हैं. वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रपति के आगमन पर राष्ट्रगान की धुन बजी. इसके बाद आइआइटी-खड़गपुर के निदेशक प्राेफेसर पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती का स्वागत भाषण हुआ. इसके बाद राष्ट्रपति ने अपने संबाेधन में विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे. इसमें उन्हाेंने आसपास माैजूद संदर्भाें के साथ-साथ मेडिकल साइंस में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से जुड़े कई उदाहरण प्रस्तुत किये. उन्होंने देश के समुचित विकास के लिए डिजिटल इंडिया पर चलने पर जाेर दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि नागरिकाें काे सशक्त करने के लिए डिजिटल उपकरण (माेबाइल) के प्रयाेग के बारे में उन्हें बताना चाहिए, ताकि वे देश-दुनिया की गतिविधियाें से अवगत हाे सकें. उन्हाेंने युवाआें से कहा कि राष्ट्र निर्माण में उन्हें महत्वपूर्ण याेगदान देना है, जिसमें आधुनिक तकनीक व उपकरणाें का प्रयाेग महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति ने भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही डिजिटल इंडिया व स्वच्छ भारत आदि योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के विकास में नया आयाम प्राप्त हुआ है. उनके संबाेधन के बाद छात्र-छात्राओं व प्राेबेशनरी अफसरों ने राष्ट्रपति से अपने अनुभव साझा किये. एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्राेफेसर जवाहर लाल कौल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सीयूएसबी में वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान छात्र-छात्राओं व सभी शिक्षकों के अलावा कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक डॉ सीएल प्रभावती, संयुक्त कुलसचिव रश्मि त्रिपाठी व जनसंपर्क अधिकारी माेहम्मद मुदस्सीर आलम भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें