गया: जिला प्रशासन द्वारा एक जुलाई को धरातल पर उतारी गयी नयी ट्रैफिक नीति टांय-टांय फिस-फिस हो गयी. जीबी रोड व रमना रोड को वन-वे करने की योजना औंधे मुंह गिर गयी. शहरवासियों के लिए नयी ट्रैफिक नीति के मामले में चार दिन की चांदनी-फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ हो गयी.
नयी ट्रैफिक नीति को लागू करने में असफल हुए अधिकारियों ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण अभियान शुरू किया. जीबी रोड व रमना रोड में अतिक्रमण व सड़क जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन विगत चार साल से प्रयास कर रही है. दर्जनों बार अतिक्रमण अभियान चलाया, लेकिन अधिकारियों की कारगर नीति नहीं होने के कारण उनकी हर योजना फ्लॉप होती चली गयी. सिर्फ दिखावे के लिए महीने में एक-दो बार जीबी रोड व रमना रोड में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलायी जाती है. इसमें भी खानापूर्ति की जाती है.
अधिकारियों द्वारा चलाये गये अभियान का असर एक-दो दिनों तक रहता है, इसके बाद फिर वही स्थिति हो जाती है. यह अधिकारियों की पूरी तरह से नाकामी है, या यों कहें कि अतिक्रमण अभियान को अधिकारियों ने एक रूटीन वर्क बना लिया है. जब मन में आया, तब सिविल लाइंस व कोतवाली थाने की पुलिस के साथ नगर निगम के अधिकारी सड़क पर उतर आये और जीबी रोड व रमना रोड में अतिक्रमण मुक्त करा दिया.
अधिकारियों ने वसूले 3500 रुपये : गुरुवार को नगर के अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार व नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से समाहरणालय से जीबी रोड व रमना रोड में अतिक्रमण हटाया. दुकानें के आगे सड़क पर सामान रखनेवाले दुकानदारों को अधिकारियों ने क्लास ली और उनसे जुर्माना वसूले. नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों से 3500 रुपये फाइल के रूप में वसूले. समाहरणालय के सामने फुटपाथी दुकानदारों को पुलिस वाले ने हटाया. पुलिसिया डंडे की पिटाई के भय से वहां काफी देर तक अफरातफरी मची रही.
वार्ड पार्षद को करना पड़ा बीच-बचाव : रमना रोड में अतिक्रमण हटाने के दौरान मोटरसाइकिल पाटर्स के एक दुकानदार की क्लास ली. निगम के अधिकारियों ने दुकानदार को चेताया. इसी दौरान वहां पहुंचे वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद वहां पहुंचे और निगम के अधिकारियों व दुकानदार के बीच-बचाव किया. वार्ड पार्षद ने आश्वस्त किया कि भविष्य में दुकानदार द्वारा सड़क पर अतिक्रमण नहीं किया जायेगा.
चलता रहेगा अभियान : मैनेजर
नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि दुकानदारों द्वारा जीबी रोड, रमना रोड व बजाजा रोड में किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. यह अभियान चलता रहेगा.