गया: जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चयनित नर्स ए-ग्रेड व एएनएम को 14 दिसंबर को समिति के कार्यालय में मूल प्रमाणपत्रों के साथ बुलाया गया है. उन्हें नियोजन पत्र दिया जायेगा, ताकि वे योगदान देकर काम शुरू कर सकें. बुधवार को ही चयनित अभ्यर्थियों का की सूची नोटिस बोर्ड व इंटरनेट पर जारी की जा चुकी है.
जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नर्स ग्रेड-ए के रिक्त 60 व एएनएम के 146 पद के विरुद्ध गत 18 नवंबर को वॉक -इन-इंटरव्यू हुआ था. इसमें ए-ग्रेड की 49 अभ्यर्थी व एएनएम की 431 अभ्यर्थी ने भाग लिया था.
अभ्यर्थियों की सामान्य मेधा सूची 25 नवंबर को जारी की गयी थी व 11 दिसंबर को फाइनल मेधा सूची जारी की गयी है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने के लिए 14 दिसंबर को जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में बुलाया गया है. सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति जमा लेकर अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जा सकेगा.