गया/मानपुर: गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के प्रबंधक अनूप कुमार ने गया जंकशन परिसर व मानपुर जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान जंकशन पर निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया. श्री कुमार ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश दिये.
श्री कुमार ने बताया कि जंकशन पर निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म नंबर 8 व 9 का विस्तार का काम तेजी से चल रहा है जो तीन माह में पूरा होगा. गया जंकशन के पास लोको में निर्माणाधीन दूसरी वासिंग पीट का कार्य एक महीने में पूरा होगा. साथ फुट ओवर ब्रिज का कार्य चार महीनों पूरा किया जायेगा. उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया व बेहतर कार्य पर संतोष जताया. निरीक्षण के दौरान आरआरआई कार्यालय, प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर का रंगरोगन के कार्यो समेत अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया.
इस मौके पर डीआरएम श्री कुमार के साथ मुगलसराय रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशिष झा, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक आधार राज, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी उग्र सेन, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, गया स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एरिया ऑफिसर विनोद झा, चीफ मेडिकल ऑफिसर वीवी सिंह, कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जनरल) लाल बाबू , मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, सहायक स्टेशन प्रबंधक विपिन कुमार सिन्हा, पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा, पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार, आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी पीएस दूबे, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार अन्य अधिकारियों के साथ कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.