31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां-तहां न खड़े करें वाहन, कटेगा चालान

जहां-तहां न खड़े करें वाहन, कटेगा चालान फोटो-01 बैठक में शामिल लोग प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने की बस मालिक व टेंपो मालिकों के साथ बैठक कहा- बेल्हड़िया मोड़ के समीप नहीं खड़े होंगे वाहन, तो मिलेगी जाम से निजातप्रतिनिधि, टिकारीटिकारी थाना परिसर में रविवार को बस मालिकों व टेंपोचालकों की एक बैठक हुई, जिसकी […]

जहां-तहां न खड़े करें वाहन, कटेगा चालान फोटो-01 बैठक में शामिल लोग प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने की बस मालिक व टेंपो मालिकों के साथ बैठक कहा- बेल्हड़िया मोड़ के समीप नहीं खड़े होंगे वाहन, तो मिलेगी जाम से निजातप्रतिनिधि, टिकारीटिकारी थाना परिसर में रविवार को बस मालिकों व टेंपोचालकों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष हरिश शर्मा ने की. बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी समस्याओं रखीं. इस पर थानाध्यक्ष ने कई दिशा-निर्देश दिये. बैठक में थानाध्यक्ष ने बस मालिकों व टेंपोचालकों ने कहा कि बेल्हड़िया मोड़ के समीप कोई वाहन नहीं खड़ा किया जायेगा. वाहन खड़ा नहीं किये जाने से मोड़ पर हर रोज लगानेवाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. यदि बेल्हड़िया मोड़ पर वाहन खड़े मिले, तो जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी ऑटो की कोडिंग की गयी है. रिजर्व में चलने पर ऑटो पर गुलाबी पट्टी में रिजर्व लिखना होगा. ऑटो चिह्नित स्थान पर ही लगाएं. जहां-तहां सड़कों पर ऑटो व बस खड़े मिलेंगे, तो उन्हें जब्त कर चालान काटे जायेंगे. कोई भी ऑटो बस के आगे-पीछे नहीं चलेंगे. गौरतलब है कि आये दिन बस व ऑटो के बीच यात्री सवारी को लेकर विवाद होता है. इस समस्या के निराकरण को लेकर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में बस मालिकों व टेंपोचालकों की बैठक हुई. इस मौके पर बस मालिकों व उनके प्रतिनिधियों में विनोद शर्मा, नवल सिंह, संजय कुमार सिंह, तनु कुमार प्रभाकर, सुधीर राज, संदीप कुमार, अशोक सिंह के अलावा अनुमंडल ऑटो संघ के अध्यक्ष सह नगर जदयू अध्यक्ष अमित वर्मा उर्फ धन्नु जी समेत कई ऑटोचालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें