गया में ठेकेदार से दो लाख छीनेगोह के रहनेवाले हैं लक्ष्मी प्रसादगया-टिकारी मुख्य पथ पर केवाली गांव के पास हुई घटनावरीय संवाददाता, गयागया-टिकारी मुख्य पथ पर केवाली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक से जा रहे ठेकेदार (सिविल लाइंस थाने के नूतननगर में रहनेवाले) लक्ष्मी प्रसाद से दो अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े दो लाख रुपये से भरा थैला झपट्टा मार कर छीन लिया. घटना की जानकारी मिलते ही चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने ठेकेदार से जानकारी लेकर अपराधियों के हुलिये के बारे में जानकारी ली और पंचानपुर दारोगा मधुसूदन कुमार व कोंच थानाध्यक्ष से संपर्क किया. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए गया-कोंच मुख्य पथ पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. हालांकि, सफलता नहीं मिली.शरीर पर फेंका खुजली करनेवाला पाउडर थानाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मी ने करीब एक बजे एपी कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख रुपये की निकासी की. दो लाख रुपये पॉकेट में और दो लाख रुपये थैले में रख कर बाइक से अपने पैतृक गांव औरंगाबाद जिले के गोह थाने के दादर जाने के लिए निकले. विष्णु विहार होटल-चाणक्यपुरी कॉलोनी होते वह जैसे ही क्रेन स्कूल के पास पहुंचे, उन्हें अनुभव हुआ कि शरीर पर किसी ने कुछ फेंका है. उनका शरीर खुजलाने लगा. उन्होंने स्वेटर उतार कर रुपये से भरे थैले में रख लिया और डेल्हा की ओर बढ़ गये. डेल्हा थाने के अागे केवाली स्थित पेट्रोल पंप के पास उनका शरीर और खुजलाने लगा, तो बाइक राेक कर शरीर खुजलाने लगे. इसी बीच बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और उनकी बाइक की हैंडल में लटका थैला लेकर भाग निकले. घटना में उनके पॉकेट में रखे दो लाख रुपये बच गये.बैंक से निकाला गया सीसीटीवी फुटेजथानाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मी को अपराधियों ने बैंक से ही निशाना बनाया. दो अपराधियों में से कोई न कोई एक अपराधी बैंक परिसर के अंदर अवश्य था. अपराधी की पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला गया है. उस आधार पर छानबीन की जा रही है.कोढ़ा गिरोह का हाथ होने की आशंकाथानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने जिस स्टाइल से भरा बैग छीना, वह स्टाइल कटिहार जिले के कोढ़ा गिराेह की गतिविधि से काफी मिलता-जुलता है. इस बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
गया में ठेकेदार से दो लाख छीने
गया में ठेकेदार से दो लाख छीनेगोह के रहनेवाले हैं लक्ष्मी प्रसादगया-टिकारी मुख्य पथ पर केवाली गांव के पास हुई घटनावरीय संवाददाता, गयागया-टिकारी मुख्य पथ पर केवाली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक से जा रहे ठेकेदार (सिविल लाइंस थाने के नूतननगर में रहनेवाले) लक्ष्मी प्रसाद से दो अपराधियों ने शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement