28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिति होना है, तो जागें, उठें व अक्षर पहचानें

शिक्षित होना है, तो जागें, उठें व अक्षर पहचानें गुरुआ के सभी 12 सीआरसी में अक्षर आंचल मेले का आयोजनफोटो-02प्रतिनिधि, गुरुआमहिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है. सरकार ने उन्हें जागरूक करने के लिए टोलासेवक व तालीम मरकजों को बहाल किया है. इसके लिए महिलाओं को भी आगे आने की जरूरत है. उक्त बातें केआरपी […]

शिक्षित होना है, तो जागें, उठें व अक्षर पहचानें गुरुआ के सभी 12 सीआरसी में अक्षर आंचल मेले का आयोजनफोटो-02प्रतिनिधि, गुरुआमहिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है. सरकार ने उन्हें जागरूक करने के लिए टोलासेवक व तालीम मरकजों को बहाल किया है. इसके लिए महिलाओं को भी आगे आने की जरूरत है. उक्त बातें केआरपी प्रदीप पांडेय ने गुरुआ व रघुनाथखाप सीआरसी में आयोजित अक्षर आंचल मेला को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन केआरपी प्रदीप कुमार पांडेय, एसआरजी नीलम कुमारी व मुखिया पति मुन्ना विश्वकर्मा ने किया. एसआरपी नीलम कुमारी ने कहा कि सभी समुदायों की महिलाओं को शिक्षित होने के लिए खुद भी प्रयास करना होगा. साक्षर होने के लिए उन्हें उठना होगा, जागना होगा व अक्षर पहचानना होगा. उन्होंने टोलासेवकों व तालीम मरकजों को ठीक से काम करने की नसीहत भी दी. मुखिया पति मुन्ना विश्वकर्मा राजेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार व दशरथ प्रसाद आदि ने भी अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम की देखरेख युगल किशोर मांझी ने की. भुरहा में 500 लोगों के लिए दही-चूड़ा का भोज फोटो-03प्रतिनिधि, गुरुआभुरहा में शुक्रवार को मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा, तिलकुट व दही का भोज हुआ. आयोजक समाजसेवी रामनरेश प्रसाद उर्फ मुनीब बाबू ने बताया कि भुरहा महोत्सव समिति के सहयोग से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर भुरहा के प्रागंण में लगभग 500 लोगों को चूड़ा-दही व तिलकुट खिलाया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक सह जदयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सह भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पुष्पेंदु पुष्प व अन्य मौजूद थे. इधर, जलपा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर शिव मंदिर के प्रांगण में मिलन सामारोह का आयोजन किया गया. नेतृत्व राजू कुमार ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक राजीव नंदन दांगी ने मंदिर की पौराणिकता का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. सभा को पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया व मकर संक्रांति की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें