22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथानी में चलायी गोली, फिर चाकू से आंखें फोड़ीं

बथानी में चलायी गोली, फिर चाकू से आंखें फोड़ीं जमीन व वर्चस्व की लड़ाई में घटना को दिया गया अंजामघायल राजू खान जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफरफाेटाे-प्रतिनिधि, माेहड़ा/खिजरसरायगया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र स्थित सिमराैर गांव में कुछ लोगों ने शुक्रवार की शाम राजू खान नामक एक युवक के वाहन पर गोलीबारी की, फिर वाहन […]

बथानी में चलायी गोली, फिर चाकू से आंखें फोड़ीं जमीन व वर्चस्व की लड़ाई में घटना को दिया गया अंजामघायल राजू खान जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफरफाेटाे-प्रतिनिधि, माेहड़ा/खिजरसरायगया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र स्थित सिमराैर गांव में कुछ लोगों ने शुक्रवार की शाम राजू खान नामक एक युवक के वाहन पर गोलीबारी की, फिर वाहन से खींच कर राजू की दोनों आंखें चाकू मार कर फोड़ दीं. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बथानी पीएचसी पहुंचाया, जहां से गया शहर स्थित जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना में पुलिस ने मुमताज खान नामक किसी व्यक्ति पर शक जताया है, जबकि राजू खान के साथ अस्पताल आये एक व्यक्ति ने बताया कि इजरायल खान नामक किसी व्यक्ति ने राजू की यह हालत की है. जानकारी के अनुसार, राजू बाेलेराे से सिमराैर जा रहे थे. गांव के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी पर गाेलियां चलने लगीं. इसके बाद कुछ लोग आये और उन्हें गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला. मार-पिटाई के बाद चाकू से उनकी आंखें फोड़ दीं. घटना के बाद सभी फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुन कर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और राजू को पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गया शहर स्थित जेपीएन अस्पताल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों की मानें, तो जमीन व वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी व आंख फोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों में पहले भी गोलीबारी व लड़ाई हो चुकी है. पता चला है कि राजू खान गांव के ही सद्दाम खान की हत्या का आरोपित है. इधर, बथानी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. मामले की जांच चल रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें