पागल कुत्ते ने 50 लोगों काे काटाडुमरिया पीएचसी में उपलब्ब्ध नहीं है एंटी रैबीज वैक्सीनजिले में भी उपलब्ध वैक्सीन उपलब्ध नहीं : प्रभारी चिकित्सकप्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया प्रखंड क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. यह कुत्ता अब तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर करीब 50 लोगों को काट चुका है. ये लोग इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), डुमरिया पहुंच रहे हैं. लेकिन, सूचना है कि एंटी रैबीज वैक्सीन पीएचसी में उपलब्ध नहीं है. पागल कुत्ते का शिकार हुए लोगों में सिमरी का 12 वर्षीय छाेटू कुमार, छोटका केवला के रामप्रवेश पसवान (60 वर्ष), डुमरिया के मो सुहैल खान (23 वर्ष), सलैया के गुड्डू कुमार (16 वर्ष), भोकहा के गायत्री कुमारी (16 वर्ष), बिकुआकलां के सत्येंद्र प्रसाद (36 वर्ष), खैरा के मोहम्मद कासिम खान (नौ वर्ष) व पोरखानचक की आसमा खातून हैं. डुमरिया पीएचसी के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पागल कुत्ते ने खैरा निवासी मो काशिम खान का पूरा चेहरा तक बरबाद कर दिया है. अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ब्ध नहीं होने के कारण बच्चे के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. स्वास्थ्य कर्मचारी ने जब जिले से संर्पक किया, तो पता चला कि वहां भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. पटना से बात की, तो वहां भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गयी. इस सबंध में पीएचसी प्रभारी डाॅ प्रेमचंद्र शुक्ला ने बताया कि गत 29 दिसंबर को जिला द्वारा 60 वॉयल एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ब्ध कराया गया था, जो खत्म हो गया. पुन: मांगने पर भी वैक्सीन नहीं मिला है. कहा गया कि वैक्सीन जिले में भी उपलब्ध नहीं है. मंगलवार तक आने की संभावना है.
BREAKING NEWS
पागल कुत्ते ने 50 लोगों को काटा
पागल कुत्ते ने 50 लोगों काे काटाडुमरिया पीएचसी में उपलब्ब्ध नहीं है एंटी रैबीज वैक्सीनजिले में भी उपलब्ध वैक्सीन उपलब्ध नहीं : प्रभारी चिकित्सकप्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया प्रखंड क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. यह कुत्ता अब तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर करीब 50 लोगों को काट चुका है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement