31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपोवन महोत्सव का होगा प्रचार-प्रसार : डीएम

तपोवन महोत्सव का होगा प्रचार-प्रसार : डीएममोहड़ा. तपोवन महोत्सव में डीएम कुमार रवि ने तपोवन महोत्सव की तुलना राजगीर महोत्सव से की और अतिथियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने उन्होंने वायदा किया अगली बार से तपोवन महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. एसएसपी गरिमा मालिक ने तपोवन में आकर बोध हुआ कि प्रकृति व मनुष्य के […]

तपोवन महोत्सव का होगा प्रचार-प्रसार : डीएममोहड़ा. तपोवन महोत्सव में डीएम कुमार रवि ने तपोवन महोत्सव की तुलना राजगीर महोत्सव से की और अतिथियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने उन्होंने वायदा किया अगली बार से तपोवन महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. एसएसपी गरिमा मालिक ने तपोवन में आकर बोध हुआ कि प्रकृति व मनुष्य के बीच समन्वय जरूरी है. आम लोग भी धरोहरों के संरक्षण में आगे आएं. मालिनी ने डीजे पर जतायी नाराजगीमहोत्सव में आयीं लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कार्यक्रम के शुरुआत में डीजे के कार्यक्रम पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि डीजे से कार्यक्रम करने में मजा नहीं आ रहा है. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मगध प्रमंडल आयुक्त वंदना किन्नी ने मालिनी अवस्थी को स्मृति चित्र व मेमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में शुरू में काफी कम भीड़ थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गयी. स्वच्छ पानी के लिए मंत्री काे घेरातपोवन महोत्सव में जिला प्रभारी मंत्री सह पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने गेहलौर घाटी पहुंच कर माउंटेन मैन दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लौटने के दौरान चिरियावां, जमला पर व टेटुआ के महादलित लोगों ने पुनाड़ गांव के पास प्रभारी मंत्री का घेराव किया. वे लोग स्वच्छ पेयजल की मांग कर रहे थे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि उन लोगों की समस्याओं को जरूर दूर किया जायेगा. तपाेवन में कड़ी रही सुरक्षा पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से कराये जा रहे तपोवन महोत्सव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. कार्यक्रम के दौरान आयुक्त, डीएम, एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ समेत पुलिस प्रशासन के वरीय व स्थानीय पदाधिकारी कैंप किये थे. तपोवन आनेवाले मार्गों पर भी पुलिसबलों की तैनाती की गयी थी. वहीं, तपोवन के कुंड में स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कुंड के गरम पानी में स्नान लोग काफी सुकून महसूस कर रहे थे. महाेत्सव में लगा नेताआें का जमघटतपोवन महोत्सव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव, मोहड़ा उपप्रमुख अजय कुशवाहा, कमलेश कुमार वर्मा, जदयू नेता अरविंद वर्मा, राजद के अतरी प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, मोहड़ा प्रखंड अध्यक्ष रंजय यादव, मुखिया नौशाद आलम, खुखरी मुखिया मनोज कुशवाहा, गुलाम अख्तर व तपोवन विकास समिति के अजीत शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें