गया: लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को देर शाम एएनएम व ए-ग्रेड की फाइनल मेधा सूची इंटरनेट पर जिला स्वास्थ्य समिति ने जारी कर दी. जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नर्स ग्रेड-ए के रिक्त 60 व एएनएम के 146 पद के विरुद्ध गत 18 नवंबर को वॉक -इन-इंटरव्यू हुआ था. अब अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जा सकेगा. नियोजन पत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
15 दिसंबर तक नियोजन पत्र वितरण का कार्य पूरा कर लिये जाने का अनुमान है. गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने गत दो नवंबर को एएनएम व नर्स ए-ग्रेड के रिक्त पदों के लिए विभिन्न समाचार पत्रों व इंटरनेट पर विज्ञप्ति जारी की थी. विज्ञप्ति के अनुसार, 25 नवंबर तक ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी. जिला स्वास्थ्य समिति में गत 18 नवंबर को आयोजित वॉक -इन-इंटरव्यू में नर्स ए-ग्रेड के रिक्त 60 पद के विरुद्ध मात्र 49 अभ्यर्थी वॉक -इन-इंटरव्यू में शामिल हुई थी.
इसी प्रकार एएनएम के 146 पदों के विरुद्ध 431 ने वॉक -इन-इंटरव्यू दिया था. इन सभी अभ्यथियों की मेधा सूची 25 नवंबर को जारी की गयी थी. जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सह सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोटिवार फाइनल मेधा सूची जारी कर दी गयी है, जिसे इंटरनेट पर अपलोड किया जा रहा है. 15 दिसंबर तक नियोजन कि प्रक्रिया पूरी हो जाने का अनुमान है.