19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजे की अवैध खेती का खुलासा

गया: पटना से आयी उत्पाद विभाग की सेंट्रल डिडेक्टिव फोर्स व गया के अधिकारियों ने बेलागंज के चार गांवों में अवैध रूप से हो रहे गांजे की खेती का खुलासा किया है. अधिकारियों ने चारों गांवों से लगाये गये गांजा के करीब 1500 पौधों को नष्ट कर दिया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर लाला अजय कुमार […]

गया: पटना से आयी उत्पाद विभाग की सेंट्रल डिडेक्टिव फोर्स व गया के अधिकारियों ने बेलागंज के चार गांवों में अवैध रूप से हो रहे गांजे की खेती का खुलासा किया है. अधिकारियों ने चारों गांवों से लगाये गये गांजा के करीब 1500 पौधों को नष्ट कर दिया.

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि सेंट्रल डिडेक्टिव फोर्स के विशेष अधीक्षक (उत्पाद) प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में बेलागंज थाना क्षेत्र के हसनपुर, सुंदरपुर, तेल बिगहा व मुंदरपुर गांव में सघन छापेमारी की गयी. इन चारों गांवों के दर्जनों घरों व घर के पीछे की जमीन की तलाशी ली गयी, जहां से ये पौधे बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि फरवरी माह में यह फसल तैयार हो जाती. इस फसल से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार होता. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन घरों में कई वर्षो से गांजा की अवैध खेती होती रही है.

इन चारों गांव के ऐसे 40 लोगों को सूची बनायी गयी है, जिनकी घरों से गांजा के पौधों बरामद किये गये हैं. काफी संख्या में गांजा के पौधे घरों के पिछवाड़े व अन्य स्थानों पर से भी बरामद किये गये हैं. इन जमीनों के मालिक का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी से संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें