22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वधर्म संभाव के अध्येता थे स्वामी विवेकानंद

सर्वधर्म संभाव के अध्येता थे स्वामी विवेकानंद डुमरिया. नारायणपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला संघर्ष प्रमुख प्रेमशंकर जी ने कहा कि सेवा ही राष्ट्र धर्म है. नर सेवा ही ईश्वर की सेवा है. उन्होंने कहा कि स्वामी […]

सर्वधर्म संभाव के अध्येता थे स्वामी विवेकानंद डुमरिया. नारायणपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला संघर्ष प्रमुख प्रेमशंकर जी ने कहा कि सेवा ही राष्ट्र धर्म है. नर सेवा ही ईश्वर की सेवा है. उन्होंने कहा कि स्वामी जी सर्वधर्म संभाव के अध्येता थे. इसलिए बहते जल के समान प्रवाहमान व गतिशील होकर हमें भारत को विश्व गुरु के पद पर आसीन कराना है. उन्होंने कहा कि हम सब आज ही संकल्प लें कि उठो जागो लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको. भारत माता आपकी राह देख रही है. एकाग्रता, तन्मयता, शारीरिक, कौशल पर केंद्रित होकार स्वामी जी ने पूरी मानवता को शिक्षा दी, उसे हमें पालन करना चाहिए. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शंभुशरण ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. 16 तक खुलेगा छात्र-छात्राओं का बैंक खाता डुमरिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) कमलजीत चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया है कि आगामी 16 जनवरी तक सभी छात्र-छात्राओं को बैंक खाता खुलवा लें. उन्होंने कहा कि 17 जनवरी से बच्चों के बैंकखाते में छात्रवृत्ति योजना की राशि भेजनी शुरू हो जायेगी. बीइओ ने कहा कि जिन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बैंक खाते खोलने में विलंब हो रहा है, वे पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलें. इंटर की पढ़ाई शुरू करवाने व उसके कोड की मांग डुमरिया. जनकल्याण परिषद, डुमरिया के संस्थापक सह अध्यक्ष मिथिलेश सिंह दांगी ने सूबे के मानव संसाधन मंत्री व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के अध्यक्ष व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मैगरा प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई शुरू करवाने व स्कूल को कोड देने की मांग की है. श्री दांगी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पद्म भूषण आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी की जन्मस्थली में अवस्थित मैगरा प्लस टू विद्यालय में इंटर की पढ़ाई नहीं होने से इस क्षेत्र के गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. यह विद्यालय इंटर की पढ़ाई शुरू करने की सभी मानकों को पूरा कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2006-07 में ही मैगरा उच्च विद्यालय को प्लस-टू की मान्यता मिल चुकी है, लेकिन अब तक इसे कोड नहीं दिया गया है. साधनसेवी ने की जांच में बंद मिले दो विद्यालय डुमरिया. वरीय प्रखंड साधनसेवी अशोक कुमार पाठक द्वारा प्राथमिक विद्यालय, टेकरा, प्राथमिक विद्यालय, नोनिसोत, प्राथमिक विद्यालय, भंगिया व मध्य विद्यालय, पथरा की जांच की. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय, नोनिसोत व मध्य विद्यालय, पथरा दिन के दो बजे ही बंद मिले. प्राथमिक विद्यालय, भंगिया व प्राथमिक विद्यालय, टेकरा में शिक्षक पढ़ा रहे थे. मध्याह्न भोजन भी बनाया गया था. शौचालय व पेयजल की उचित व्यवस्था थी. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अच्छी थी. जांच रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को सौंपी जायेगी. गौरतलब है कि डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा की गिरती व्यवस्था को देखते हुए बीडीओ अजेश कुमार ने प्रखंड साधनसेवी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है. जांच दल को हर दिन दो से तीन विद्यालयों की जांच करना है. इस दौरान मिली खामियों की रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें