22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मांधता की आग में जल रहा पूरा विश्व : डॉ सिंह

गया: धर्मांधता की आग में पूरा विश्व जल रहा है. आज समाज में मानसिक कुंठा, असुरक्षा, हीन भावना व बेरोजगारी बढ़ गयी है. धनकुबेरों द्वारा संचालित विभिन्न देशों की सरकारें शून्यता की ओर बढ़ रही हैं. इस कारण मानवता पूर्णरुपेण पिरोहित हो गयी है. ये बातें गया कॉलेज के सीबी रमण भवन में मंगलवार को […]

गया: धर्मांधता की आग में पूरा विश्व जल रहा है. आज समाज में मानसिक कुंठा, असुरक्षा, हीन भावना व बेरोजगारी बढ़ गयी है. धनकुबेरों द्वारा संचालित विभिन्न देशों की सरकारें शून्यता की ओर बढ़ रही हैं. इस कारण मानवता पूर्णरुपेण पिरोहित हो गयी है. ये बातें गया कॉलेज के सीबी रमण भवन में मंगलवार को विवेकानंद जयंती पर आयोजित युवा महोत्सव में प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ विनय कुमार ने कहीं.
डॉ कुमार ने कहा कि आज धर्म का स्वरूप बदल गया है. इसको सही दिशा प्रदान करने के लिए मानवतावाद के इस पाठ युग की मांग है. अध्यक्षीय भाषण में कालेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद शमसुल इसलाम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा में सुधार के दस मूलभूत सिद्धांतों को दिया. इसमें सहशिक्षा, रोजगारपरक शिक्षा, सद्भावना की शिक्षा, दया व करुणा की शिक्षा को मुख्य माना है. इसके बिना सभ्य समाज का निर्माण नहीं किया जा सकता है.

अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ केके नारायण ने कहा, ‘जमाना बदलना अगर चाहते हो, जमाने से पहले खुद को बदलना सीखो. मजारों के दीपक तो खुद जल उठेगें, घर के दीपक जलाना तो सीखो.’ उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद से पहले अध्यात्म कुछ खास लोगों के बीच सिमट कर रह गया था. स्वामी जी ने अध्यात्म से आम लोगों की दूरी को मिटाने का काम किया. डॉ नारायण ने कहा कि अनुशासन को ही धर्म कहा जाता है.

आज कुछ लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए भ्रांतियां फैलाकर धर्म के माध्यम से आमजन को परेशान करने में लगे हैं. डॉ अरविंद कुमार सुनील के निर्देशन में कला भारती के छात्राओं ने कुलगीत व स्वागत गान प्रस्तुत किया. युवा महोत्सव में डॉ अनुरुद्ध सिंह, बर्सर डॉ इलियास, डाॅ इम्तियाज, डॉ बीएस पांडेय, डॉ गौतम कुमार, डॉ अटल कुमार, डॉ जावेद अशरफ, डॉ अवध तिवारी, डॉ सरिता वीरांगना, डॉ अनिल कुमार, डॉ आरकेपी यादव व डॉ एसी प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें