किसी भी पार्टी के विस्तार के लिए पार्टी का संगठनात्मक चुनाव जरूरी हाेता है. संगठनात्मक चुनाव द्वारा ही पार्टी कार्यकर्ताआें काे विभिन्न पदाें पर रहते हुए जनता से जुड़ने का माैका मिलता है.
उन्हाेंने कहा भाजपा लाेकतांत्रिक तरीके से पार्टी के विस्तार पर यकीन करती है. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, नरेंद्र सिंह दांगी, शांति देवी, इंदू सहाय, जिला महामंत्री दयानंद गिरि, मनंजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार व युवा माेरचा अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह आदि माैजूद थे.