28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कर अपराधियों ने मोबाइल फोन छीने

मारपीट कर अपराधियों ने मोबाइल फोन छीनेशेरघाटी. चेरकी पंचायत के दरियापुर गांव में साेमवार की रात दो लोगों के साथ मारपीट कर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिये. दरियापुर निवासी मधुसूदन लाल ने बताया कि अंधेरा होने पर वह पुनौल गांव स्थित अपने खेत पर जा रहा था कि रास्ते में शफीकाबाद गांव के […]

मारपीट कर अपराधियों ने मोबाइल फोन छीनेशेरघाटी. चेरकी पंचायत के दरियापुर गांव में साेमवार की रात दो लोगों के साथ मारपीट कर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिये. दरियापुर निवासी मधुसूदन लाल ने बताया कि अंधेरा होने पर वह पुनौल गांव स्थित अपने खेत पर जा रहा था कि रास्ते में शफीकाबाद गांव के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट कर पैसे, मोबाइल फोन व साइकिल लूट लिये. पिटाई से उसके सिर में काफी चोट लगी. आरजू-विनती करने के बाद अपराधियों ने उसकी साइकिल लौटा दी, लेकिन मोबाइल फोन व पैसे लेते गये. उधर, तीनों अपराधियों ने गांव के ही अनुज चौधरी को भी अपना निशाना बनाया और उससे मोबाइल फोन लूट कर चलते बने. शेरघाटी थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है.शराबबंदी को लेकर निकाली रैली फोटो–शराबबंदी के समर्थक में रैली में महिलाएं.प्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार की पहल पर शराबबंदी को लेकर शुक्रवार को जीविका, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने चिताब, राजाबिगहा, तेतरिया व योगापुर आदि गांवों में रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने लोगों को शराब पीने से होनेवाली बुराइयों के बारे में बताया. रैली में शामिल सैकड़ाें महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराबमुक्त समाज बनाओ आदि नारे लगा रही थीं. इस दौरान महिलाओं को शराबबंदी के समर्थन में उतरता देख कर बड़े-बुजुर्ग व नौजवान शराब पीने से होनेवाले नुकसान पर चर्चा करते दिखे. इस मौके पर सीडीपीओ श्वेता कुमारी, जीविका के बीपीएम आनंद अभिशेक व नीलम कुमारी आदि मौजूद थे.स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी शेरघाटी. शहर के गोलाबाजार के तीन शिवाला धर्मशाला में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस दौरान युवाओं ने संकल्प लिया कि स्वामी जी के आदर्शों पर चलकर ही देश महान बन सकता है. स्वामी जी के भारत जागो, विश्व जगाओ का संदेश घर-घर पहुंचाने की जरूरत है. इस मौके पर प्रवीण, नीतीश, सत्यम, अनिरुद्ध, श्वेता श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी व मधु कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें